एनएसएस शिविर का समापन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
भगवानपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करौंदी में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। साथ ही एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति मदरहुड विश्विद्यालय प्रो० डॉ० नरेंद्र शर्मा और प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सहायक शिक्षक इशरत जंहा के सेवनिवृति हेतु विद्यालय परिसर में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक नाजिर हुसैन जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्र के विकास में अहम योगदान है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ एक श्रेष्ठ नागरिक भी बनाती है। अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये । वही कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा । तत्पश्चात सहायक अध्यापक शमा परवीन और गणमान्यों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मुकेश चंद्र शर्मा के द्वारा किया गया । इस दौरान डॉ वी के सिंह शैक्षणिक निदेशक, श्री अजय गोपाल शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार, लोकेंद्र कुमार, हेमा नेगी एवं सच्चिदानंद यादव मदरहुड युनिवर्सिटी उपस्थित रहें।