वृद्ध विधवा महिला की 11 बीघा जमीन हड़पने का प्रयास, बहादराबाद पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, तीन फरार
बहादराबाद । वृद्ध विधवा महिला की 11 बीघा जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की नियत से गाली-गलौज, मारपीट और हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बहादराबाद पुलिस ने पोते की शिकायत पर दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि तीन युवक फरार हैं।
इजरारूल हक पुत्र सईद निवासी रतनपुर ने कहा कि बीते सोमवार की सुबह दादी रहमतुन्नी के साथ खेत में थे। तभी रईस, शौकिन ,तौसिफ तथा अन्य दो अज्ञात व्यक्ति हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। आरोप है कि उनकी जमीन को हड़पने की नीयत से गाली गलौज करने हुए मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की नियत से शौकिन ने दराती से हमला किया। जिसमें उसकी दादी को गंभीर चोट लगी है। चीखने चिल्लाने के बाद खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि महिला की भूमि को लेकर विवाद हुआ है। महिला विधवा है। उसकी कोई संतान भी नहीं है। सोमवार में इस मामले में रईस और तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि शौकीन फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।