हरिद्वार से वड़ोदरा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी

रुड़की । हरिद्वार-वड़ोदरा के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन 6 मई को वड़ोदरा से चलेगी और अगले दिन हरिद्वार पहुंचेगी। सात मई को हरिद्वार से वापस रवाना होगी। ट्रेन में जनरल के अलावा स्लीपर, एसी 2 टीयर और एसी 3 टीयर के कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

सीनियर डीसीएम मुरादाबाद सुधीर सिंह के मुताबिक हरिद्वार से गुजरात के वड़ोदरा तक सप्ताह में एक बार समर स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी मिली है। इसे 09029-30 वड़ोदरा हरिद्वार सुपरफास्ट वीकली स्पेशल नाम दिया गया है। शनिवार शात 7 बजे 09029 अप वड़ोदरा से चलेगी। अगले दिन यही ट्रेन 09030 बनकर शाम 7.05 बजे वड़ोदरा के लिए वापस जाएगी। हरिद्वार से रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, दादोह, गोधरा होते हुए वड़ोदरा तक 1235 किलोमीटर के सफर में ट्रेन को करीब 19 घंटे लगेंगे। 6 मई को वड़ोदरा से इसकी शुरूआत होगी, और 24 जून में हरिद्वार से इसका अंतिम सफर शुरू होगा। 6 मई से 24 जून तक यह ट्रेन कुल आठ चक्कर लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share