रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य: प्रदीप बत्रा, भारत विकास परिषद रुड़की शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
रुड़की । भारत विकास परिषद रुड़की शाखा की ओर से रुड़की कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हम सभी को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान के लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। कहा कि रक्तदान करने वाले दूसरे को जिंदगी देने जैसा पुण्य काम करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है। इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है। इस मौके पर डॉ संजय कंसल, अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सत्येंद्र गुप्ता, नीरू गुप्ता, राम अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, शशि कीर, सावित्री मंगला आदि मौजूद रहे।