रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने लिया कड़ा फैसला, प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर
रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने लिया कड़ा फैसला, प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर
रुड़की । लक्सर कोतवाली की चौकी भिक्कमपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति और बच्चे की मौत के बाद एसएसपी अजय सिंह ने चौकी प्रभारी समते पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।
टांडा भागमल गांव में खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से निजी स्कूल संचालक कृष्णकांत शर्मा और उनके साथ स्कूटी पर सवार पांच साल के बच्चे जसवंत की मौत हो गई थी। जबकि उनकी पुत्री श्रुति गंभीर रूप से घायल हो गई थी। कृष्णकांत बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे। एसएसपी ने घटना की रिपोर्ट तलब की थी। इसके आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने चौकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए। अरविंद रतूड़ी को चौकी प्रभारी भिक्कमपुर बनाया गया है। जिन्हें लाइन हाजिर किया गया उसमें चौकी प्रभारी अशोक रावत, कांस्टेबल दीपक ममगाईं, अनिल, राजेन्द्र, सोबन, मनोज, ललित, जगत शामिल हैं। एसएसपी ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।