हरिद्वार में हर घर आंगन योग थीम पर मनेगा योग दिवस, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने तैयारियों को लेकर की बैठक

हरिद्वार । हरिद्वार में योग दिवस ‘हर घर आंगन योग थीम पर मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम पिछले साल की तरह हरकी पैड़ी मालवीय घाट पर आयोजित किया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन, श्री गंगा सभा एवं डीपीएस के संयुक्त तत्वावधान में हरकी पैड़ी पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ नागरिक भी प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योग दिवस के मौके पर जनप्रतिनिधियों, मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों आदि को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि योग स्थल पर मुख्यमंत्री के योगाभ्यास कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर वे साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा सुविधा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। इस मौके पर सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एडीएम (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ब्रजेश तिवारी, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *