बेलड़ा प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच की जाए, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बेलड़ा गांव पहुंचकर मृतक युवक के परिवार से मुलाकात की
रुड़की । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने बेलड़ा गांव पहुंचकर मृतक युवक के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पूरी घटना की मजिस्ट्रेटी जांच करवाने की मांग की। इसके अलावा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक पंकज के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। परिवार को मुआवजा दिए जाने, मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद दोषी जो भी हो उसे सजा मिलनी चाहिए। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में 11 जून की रात पंकज (30) की मौत हो गई थी। वह रुड़की से काम निपटाकर घर जा रहा था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था