रुड़की । सोशल मीडिया ने कांवड़ यात्रा में बिछड़े दंपति को मिलवाने में मदद की है। परिवार और दंपति ने भी पुलिस का धन्यवाद किया है। सात जुलाई को रीना पत्नी सतवीर निवासी भलस्वा डेरी थाना भलस्वा डेयरी बजरंग चौक दिल्ली अपने पति के साथ कांवड़ यात्रा पर आई थी जो कोर कॉलेज और रुड़की के बीच अपने पति से बिछड़ गई थी।
पत्नी के पास पति और परिवार का कोई संपर्क नंबर नहीं था।
प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर ने उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी को लापता पति को ढूढंने की जिम्मेदारी सौंपी दी। पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद ली। जहां से परिजनों का फोन नम्बर पुलिस को मिल गया। परिचितों से सम्पर्क करने पर बताया चला कि महिला का पति कलियर रुड़की के बीच में है। पुलिस ने रुड़की से कलियर के ड्यूटी प्वाइंटों से निरंतर अनाउंसमेंट किया। शनिवार को सोलानीपार्क के पास से पति सतवीर मिला। जिसके बाद पुलिस ने दंपति को मिलवा दिया। दंपति व परिवार ने पुलिस को मदद करने के लिए धन्यवाद किया। पुलिस ने शिवभक्तों से अपील की है कि वह यात्रा के दौरान जरूरी फोन नम्बर अपने पास रखें।
Leave a Reply