भगवानपुर । हरेला पर्व पर आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में छायादार एवं फलदार पौधे रोपण किए गए। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री डाॅ रामपाल और भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक है। कहा कि वृक्ष हमारे जीवन रक्षक हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि केवल पौधा लगाकर अपनी जिम्मेदारी से अलग न हो बल्कि उनका उचित संरक्षण भी आवश्यक है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक आर्य, सचिन धीमान, ऋषिपाल, प्रवीण गर्ग, शर्मिला नागर, मोहित यादव, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply