भाकियू अंबावता ने जेएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, आपदा से बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की
रुड़की । भाकियू (अंबावत) की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आपदा से बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर दस हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है। जेएम अभिनव शाह को शौंपे गए ज्ञापन में भाकियू (अंबावत) ने किसानों का एक वर्ष का बिजली का बिल माफ किए जाने, सहकारी समिति, गन्ना समिति, जिला सहकारी बैंक, किसान क्रेडिट कार्ड अन्य कर्ज माफ किए जाने, जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किए जाने, आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिए जाने की मांक की गई है। इसके साथ ही युवा और महिला बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने, इकबालपुर शुगर मिल से किसानों का वर्ष 2018-19 का भुगतान, वर्ष 2022-23 का भुगतान दिलाए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर भाकियू अंबावता महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष नंबरदार, चौधरी सागर, फरमान त्यागी, कवरपाल, संजय योगेश पुंडीर, पवन कुमार, भरत सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।