रुड़की । रोटरी क्लब रूड़की अपर गंगेज ने भारतीय सेना के आईबीईएक्स ब्रिगेड की आर्टिलरी रेजिमेंट के सहयोग से दीन दयाल उपाध्याय ब्रिज से सोनाली पार्क तक ऊपरी गंगा नहर के पूर्वी और पश्चिमी तटों को साफ करने का अभियान चलाया। इस अभियान में क्लब के रोटेरियन निधि शांडिल्य, संजय सिंह, डॉ. पारित अग्रवाल, मंथन, माहेश्वरी व विजय अरोड़ा समेत अन्य स्वयंसेवी सेना शामिल थी. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के लिए था. ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम ने नहर की सफाई के इस विचार को बढ़ावा दिया और समुदाय को अपने शहर को साफ रखने, प्लास्टिक कचरा कम करने और कूड़ा न फैलाने का संदेश दिया।
राहगीर भी प्रेरित होकर स्वयंसेवकों के साथ सफाई में शामिल हो गये। स्वयंसेवकों की इस पहल की सराहना की गई और सड़क पर व्यवसाय करने वाले कई विक्रेताओं ने वादा किया कि वे रूड़की की शान के लिए नहर और उसके किनारों पर गंदगी नहीं फैलाएंगे।
Leave a Reply