देवभूमि शिक्षा सदन कo उo माo विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
भगवानपुर । तेलपुरा में स्थित देवभूमि शिक्षा सदन कo उo माo विद्यालय का वार्षिकोत्सव राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर बहुत धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पंहुचे पूर्व राज्यमंत्री माo किरणपाल बाल्मीकि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय प्रबंधक डॉ संजय सैनी एडवोकेट व ग्रामवासियो ने मुख्य अतिथि का फूलमालाओ से स्वागत किया.उन्होंने कहा कि हम इन छोटे छोटे बच्चों के कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हैं इस विद्यालय के बच्चे बहुत मेहनत कर रहे हैं जिसके लिए विद्यालय के अध्यापको के साथ साथ प्रबंधक संजय जी का भी बड़ा योगदान हैं जिससे यहां कि प्रतिभाए निखर कर सामने आ रही हैं। स्कूल के छोटे छोटे छात्र छात्राओं द्वारा बहुत सुन्दर देशभक्ति एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित अथिति गणो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया तथा आये अतिथिगणो द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों पर जमकर धनवर्षा की। कार्यक्रम मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल से लम्बी दौड़ मे गोल्ड मैडल जीतकर आये क्षेत्र के खिलाड़ियों कार्तिक चौहान, रितिक सिंह, दीपिका पाल व सिल्वर मैडल प्राप्त शीतल पाल एवं गुरप्रीत सिंह तथा लम्बी जम्प मे गोल्ड मैडल प्राप्त जसविंद्र कौर सहित उनके कोच सतीश कुमार व ललित कुमार का भी मुख्य अतिथि तथा प्रबंधक डॉ संजय सैनी द्वारा फूलमालाओ से स्वागत करते हुए उन्हें शॉल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय मे बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की टॉपर आरुषि काम्बोज एवं अशफिया सहित प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी प्रतिभावान बच्चों सहित कक्षा मे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओ को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। प्रबंधक डॉ संजय सैनी ने बताया कि विद्यालय के बेहतर रिजल्ट के लिए उनके शिक्षको का ही योगदान है जो अपना अच्छा देने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं तथा बच्चो के साथ मेहनत करते है। विशिष्ट अतिथि के रूप मे आये रजनीश सैनी ने सभी छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर ठाकुर कुशलपाल सिंह,सतेन्द्र सैनी, आबिद अली, मिस्त्री मोईन अली, मोहित चौहान, सावेज अली, परीक्षित काम्बोज, अंकित कुमार, संदीप गर्ग,रीना चौहान, प्रीति सैनी, पारुल चौहान,कपिल सैनी मनोज गुप्ता पत्रकार सुनील जायसवाल आदि मौजूद रहे।