हरिद्वार । चोरी के प्रकरण में कार्रवाई न करना भिक्कमपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार को भारी पड़ गया। नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चौकी प्रभारी को तुरंत लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच सीओ लक्सर को सौंप दी है। वहीं, लक्सर पुलिस को तुरंत पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कप्तान की कुर्सी संभालने के साथ प्रमेंद्र डोबाल ने आमजन की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस कप्तान को शुक्रवार को लक्सर क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित ने मुलाकात कर जानकारी दी कि उसके साथ चोरी की घटना घटित हुई थी। जुलाई में उसने भिक्कमपुर चौकी पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। पुलिसवाले उसे चौकी और कोतवाली के चक्कर कटवाते रहे। एसएसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। एसएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी भिक्कमपुर खेमेंद्र गंगवार को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी लक्सर अमरचंद शर्मा को पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच सीओ लक्सर मनोज ठाकुर को सौंपी गई है। एसएसपी ने कहा कि जांच में तथ्य सामने आने पर दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply