रुड़की में चोरों ने खंगाला सेना के मेजर का सरकारी आवास, कीमती जेवरात, कैश और अन्य सामान समेटकर फरार हो गए चोर
रुड़की । शहर के बीईजी सेंटर के मेजर का आवास चोरों ने खंगाल लिया। चोर घर से कीमती जेवरात, कैश और अन्य सामान समेटकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छावनी परिसर में मेजर के बंद आवास से चोरी पर वहां की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। रुड़की कोतवाली को बीईजी सेंटर के मेजर अजय पाठक ने तहरीर देकर बताया कि बीते गुरुवार को वह रात के वक्त अपने परिवार के साथ डिनर करने के लिए बाहर गए थे। रात के वक्त जब वह अपने सरकारी आवास पर पहुंचे तो उन्हें दरवाजे की जाली टूटी मिली। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने अपना डिजिटल सेफ खोला तो वहां से कीमती जेवरात, कैश और एसीआर टोकन चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों को ढूंढने और माल बरामदगी के प्रयास जारी हैं।