सब कुछ मेरे पास है लेकिन आशीर्वाद देने वाला गुरू नहीं: डॉ संतोषानंद देव, बद्रीनाथ धाम में हुआ श्री अवधूत मंडल आश्रम का भव्य उद्घाटन

बद्रीनाथ । सब कुछ मेरे पास है लेकिन आशीर्वाद देने वाला गुरू नहीं है। इसलिए गुरूकी याद में बद्रीनाथ धाम में श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर आश्रम का लोकार्पण किया गया है। उक्त विचार श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने बद्रीनाथ धाम में आश्रम के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उनके गुरु स्वामी सत्यदेव जी महाराज ने 23 अक्टूबर 2004 को बद्रीनाथ में अपना शरीर छोड़ा था इसलिए उनकी याद में बद्रीनाथ में आश्रम बनाने का संकल्प लिया था जो आज पूरा हुआ है।‌

बताती चले कि शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर भव्य समारोह के साथ अवधूत मंडल आश्रम का उद्घाटन किया गया। उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।‌ बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वयं कार्यक्रम में आने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के चलते नहीं पहुंच सके। इस मौके पर डॉ संतोषानंद जी महाराज ने कहा कि आश्रम का निर्माण होने से बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। आश्रम में 65 कमरें तैयार हो गये है। उन्होंने कहा कि आश्रम में साधू संतो एवं निर्धन असहाय लोगों के लिए निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश चौधरी ने किया। इस मौके पर बचनदास महाराज , ओमकार देव, राजेश मुनि , महाराज,बलबीरदास , ब्रह्मानंद महाराज, एडीएम अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक नताशा सिंह, निरामया योग फाउंडेशन एवं रिसर्च सेंटर की निदेशक डॉ उर्मिला पांडेय
ईओ सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share