हरिद्वार में एचआरडीए ने 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को किया सील, बाहर से टीन लगाने के बाद अंदर की जा रही थी प्लाटिंग
हरिद्वार । हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने श्यामपुर कांगड़ी में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को सील किया है। आरोप है कि बाहर से टीन लगाने के बाद अंदर प्लाटिंग की जा रही थी। एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि अनाधिकृत निर्माणाधीन भवनों और अवैध विकास कार्यों को सील करने का अभियान लगातार जारी है। श्यामपुर कांगड़ी में लगभग 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को सील किया गया है। कुछ दिन पहले ही प्लाटिंग शुरू हुई थी। कार्रवाई में उमापति भट्ट, आकाश आदि शामिल रहे। प्लाटिंग कालरा नाम के व्यक्ति के नाम से की जा रही थी।