देहरादून एसटीएफ ने नशा तस्करों पर किया आर्थिक प्रहार, दो नशा तस्करों की एक करोड़ की चल-अचल संपत्ति सीज

 

देहरादून । देहरादून एसटीएफ ने नशा तस्करों पर आर्थिक प्रहार करते हुए दो नशा तस्करों की एक करोड़ की चल-अचल संपत्ति को सीज किया है। आरोपियों के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ ने जून में हरिद्वार से दो आरोपियों शहजाद खान निवासी विहारकलां थाना इज्जतनगर बरेली व शराफत अली निवासी कुंजाग्रांट थाना विकासनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। दोनों ने बताया था कि वह कुंजाग्रांट विकासनगर क्षेत्र स्मैक बेचने का काम करते हैं। आरोपियों ने इस दौरान इस धंधे में सलमान निवासी कुंजाग्रांट विकासनगर देहरादून व शहादत खान निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के भी शामिल होने की बात कही थी। जिसके बाद एसटीएफ ने इन दोनों नशा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी सलमान व शराफत अली व उसके परिवारजनों के बैंक खातों की डिटेल से पता चला कि शराफत अली के खातों में भिन्न-भिन्न लोगों ने बीते एक साल में लाखों रुपये जमा कराएं हैं।
आरोपी शराफत की मां साउदा व भाई रिकाकत ने पूछताछ में बताया कि उनके नाम से भी बैंक खाते खोल रखे हैं। जिसमें शराफत अली लोगों से तस्करी से प्राप्त रुपये जमा करवाता था। उक्त खातों की डिटेल खंगाली गई तो उनमें भी लाखों का लेन-देन होना पाया गया। आरोपी सलमान, शराफत व परिवारजनों की चल और अचल संपत्ति की जांच की गई तो यह करीब एक करोड़ की निकली। जिस पर उनकी संपत्ति को सीज कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share