अतिक्रमण के नाम पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: राजेन्द्र चौधरी, रुड़की में कांग्रेसियों ने किया नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी कार्यालय का घेराव

रुड़की । आज महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों के साथ नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया ज्ञात होगी पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जबकि जो लोग अतिक्रमण नहीं भी कर रहे हैं उन्हें भी राजनीति दबाव के कारण परेशान किया जा रहा है इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी ने मुख्य नगर अधिकारी से कहा कि अधिकरण मुक्त करने से पहले व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है तथा जो लोग नियमित अतिक्रमण कर रहे हैं तथा बिना वेंडर लाइसेंस के अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना उचित होगा जबकि जो लोग साफ सफाई रखते हुए जनता को असुविधा न हो ऐसा अस्थाई अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई न की जाए साथ ही कहा कि आने वाले बरसात के सीजन को देखते हुए रुड़की में जल भरा होगी समस्या ना हो इसलिए सभी नालों की सफाई व्यवस्था करना सुनिश्चित करें भावनगर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिन नालों की सफाई की जा चुकी है उनका महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा निरीक्षण कर मुख्य नगर अधिकारी को बताया जाएगा साथ ही कहा कि नालों की सफाई में यदि कोई भ्रष्टाचार किया गया तो वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए उन्होने बीएसएम तिराहे पर टूटे नाले के शीघ्र निर्माण की मांग रखी।भूषण त्यागी ने कहा कि रुड़की महानगर में डॉक्टरों के नर्सिंग होम के बाहर हो रही अव्यवस्था को भी सही कराए।मोहन नारायण सक्सेना,यासमीन खान, पंकज सिंघल आदि ने भी अपने सुझाव दिए।इस अवसर पर मदन पाल भड़ाना,लवी त्यागी, वीणा आनन्द, ज़ाकिर हुसैन, सुशील कश्यप,दीपक वर्मा, सलीम सलमानी, मुबाशिर, बैनी प्रसाद सैनी, मुनेश त्यागी, अजय राठौर, कादिर अली, मुस्तकीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *