कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर डीएम-एसएसपी ने दक्ष महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद, कहा-मां गंगा और भगवान शिव की कृपा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ
हरिद्वार । डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला सकुशल संपन्न होने पर हरकी पैड़ी से जल ले जाकर कनखल के दक्ष महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शुक्रवार को श्रावण शिवरात्रि पर जलाभिषेक के साथ ही कांवड़ मेला संपन्न हो गया। इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मां गंगा और भगवान शिव की कृपा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कांवड़ मेले में सवा चार करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया। स्थानीय लोगों का भी इसमें सहयोग मिला। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सरकार के निर्देशन में पुलिस और प्रशासन ने चुनौतीपूर्ण कांवड़ मेले को संपन्न कराया।