समर्पण संगठन ने निरंतर कावड़ियों की सेवा की, शिवरात्रि पर प्रसाद वितरित कर स्वास्थ्य शिविर एवं भंडारे का समापन
रुड़की । समर्पण जन कल्याण संगठन के रजत जयंती वर्ष में संगठन की ओर से चलाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर एवं भंडारे का आज शिवरात्रि के अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। आज सिविल लाइंस शिव मंदिर के निकट समर्पण संस्था की महिला शाखा द्वारा प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें संस्था की महिला शाखा द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। महिला शाखा से मनीषा बत्रा, रेनू गुप्ता, संगीता, नीलम, बबीता यादव, वंदना, कविता, पूजा गुप्ता, विंध्या, प्रतिभा, प्रियंका, सुगंधा, राखी शर्मा, रेनू पुरी, शालू सैनी, अनुराधा गोयल, मीनाक्षी सैनी, वैशाली, रेशु त्यागी, उमा त्यागी, निशि पंडित, आंचल सैनी, रजनी मेहरा, रश्मि सैनी, कविता गोयल, सूची अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, छवि बंसल, ज्योति कोहली आदि सहित सभी महिला शाखा की सदस्य उपस्थित रही। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव एवं महामंत्री प्रदीप गोयल सहित सभी पदाधिकारीयों ने सभी सहयोगियों, प्रशासन, पुलिस एवं मीडिया के मित्रों को धन्यवाद करते हुए सब का आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से संस्था पिछले 25 वर्षों से यह शिविर आयोजित करती आ रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार भव्य रूप से आयोजित करती रहेगी।