जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की बैठक आयोजित, जारी किया गया खेल कैलेंडर
हरिद्वार । जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की बैठक होटल गार्डेनिया में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता नीरज कुमार व संचालन इंद्रमोहन बड़थ्वाल द्वारा किया गया। सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने वर्ष 2023-24 में आयोजित की गयी खेल गतिविधियों का ब्यौरा सभी उपस्थित सदस्यों के सामने रखा। कोषाध्यक्ष शलभ गोयल द्वारा दिया गया आय-व्यय का लेखाजोखा रखा गया। जिसे सभी सदस्यों द्वारा स्वीकृत किया गया। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव एसोसिएशन को आगे बढ़ाने के लिए रखे।
अध्यक्ष व सचिव द्वारा बताया गया कि आगामी सत्र में सुझावों का अनुपालन किया जाएगा। उपाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि महिला क्रिकेट को जिला हरिद्वार में बढ़ावा देने की बात कही। जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल द्वारा 2024-25 सत्र में आगे आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी किया। जिसमें सर्वप्रथम सितम्बर माह में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग में जिला हरिद्वार के चयनित खिलाड़ी टीमों में भाग लेंगे। अक्टूबर माह में जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग, दिसम्बर माह में सीनियर क्रिकेट लीग, फरवरी माह में जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग तथा फरवरी मार्च में चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। बैठक में नीरज कुमार, इंद्रमोहन बड़थ्वाल, विकास गोयल, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, पविन्द्र सिंह, ललित सचदेवा, अनिल खुराना, कुलदीप असवाल, कमल चमोली, कौशल शर्मा, रचित कुमार, एकांश, देवेंद्र ब्रह्म आदि उपस्थित रहे।