भगवानपुर में हिंदू संगठनों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, बांग्लादेश में हिंदूओं की सुरक्षा की मांग की
भगवानपुर । हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार व हिन्दुओं की हत्या पर तुरंत रोक लगाई जाए साथी उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कस्बे से होते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर काननूगो के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाकर भारतीय नागरिकता प्रदान की है।
बांग्लादेश में रहने हिंदुओं एवं मंदिरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं तथा भारत में रह रहे बांग्लादेशों को तुरंत बाहर निकलवाया जाए, कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा दिए गए भड़काऊ एवं विवादित बयान किया लिए सलमान खुर्शीद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में हिंदू स्वयं को अत्यंत असुरक्षित महसूस कर रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार पर तुरंत रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में चंदन कौशिक, विक्की पंडित, रोहित कुमार,अनिल पंडित, भानु त्यागी, चंदन सैनी, पारस, नवीन, अनिकेत, कपिल, मोहित ,अंशुल, शुभम, आकाश, सूरज, राहुल, विपिन, सुधीर, अर्जुन, कार्तिक, महेंद्र सिंह, अभिनव, अंकुश, गौरव, शुभम, विभोर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।