गन्ना विकास परिषद रुड़की में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को किया गया सम्मानित
रुड़की। गन्ना विकास परिषद रुड़की में आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष चौधरी जोध सिंह एवं गन्ना विकास परिषद के डिप्टी (एससीडीआई ) बी के चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2023- 24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को सम्मानित किया गया। बी के चौधरी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर हम सबको अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए, यह दिन हमारे जीवन का बेहद खुशी का दिन होता है । हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने में ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करके अपना योगदान देना चाहिए ।
चौधरी जोध सिंह अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद ने कहा कि हम सबको मिलजुल कर राष्ट्रीय पर्व मानना चाहिए । एवं विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए । अतुल त्यागी एवं चौधरी मुकेश पंवार ने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने का दिन है, उनके बलिदान को याद कर हमसे प्रेरणा लेने का दिन है। गन्ना समिति के अध्यक्ष सुंदर सैनी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आपस में एकता लाने वाला दिवस है। अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए बी के चौधरी ने बताया कि गन्ना विकास परिषद रुड़की अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित कर शुरुआत करके पहले स्थान पर है। इसके उपरांत बी के चौधरी , चौधरी जोध सिंह , चौधरी मुकेश पंवार, चंद्रपाल सिंह , विनोद सैनी , अर्जुन सिंह एवं गन्ना विकास परिषद की प्रबंध कमेटी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में गन्ना विकास निरीक्षक श्री सुरेश पंवार , कर्मचारियों में कनिष्ठ सहायक कुमारी रिया, गन्ना पर्यवेक्षक, यादव , जितेंद्र सिंह, फूल सिंह, मनोज लंबा रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर शर्मा फूल सिंह जितेंद्र सिंह संदीप कुमार बृजमोहन राजेश कुमार किरण पाल सिंह देव ज्योति रमोला, जय भगवान सैनी निगम सैनी , सुजयेश चंद्र नवानी, प्रमोद कुमार योगेंद्र सिंह , ललित कुमार , देवेंद्र सिंह देवरिया चौधरी दिनेश कुमार, आलोक सिंह इब्राहिम , राजीव कुमार अमित सैनी अतुल त्यागी मुकेश पवार संतोष सिंह ब्रजवीर चौधरी अनिल कुमार , राजेश सकलानी , पूजा भटनागर रिया यादव, अंगिरा सिंह , मिथिलेश शर्मा , सुनील कुमार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।