प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कर्मचारियों ने देश, संस्थान व समाज के लिए बढ़चढ़कर कार्य करने का संकल्प लिया
भगवानपुर । प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कारखाने में ध्वजारोहण कर देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कर्मचारियों ने देश, संस्थान व समाज के लिए बढ़चढ़कर कार्य करने का संकल्प लिया। मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक कुलदीप वर्मा ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। शहीद किसी जाति, प्रांत का नहीं, राष्ट्र की शान होता है हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाना है, इसके लिए मिलकर प्रयास करते हैं। इस मौके पर सुरक्षा अधिकारी शेष मणि तिवारी, विशाल कुमार, धर्मेंद्र त्यागी, ब्रह्मदेव, अशोक, अमित, संदीप व अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।