देश अमर शहीदों का हमेशा रहेगा कर्जदार: वैभव अग्रवाल, जी. बी. वी. एम. पब्लिक स्कूल खानपुर में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के जी. बी. वी. एम. पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर मंडल भगवानपुर के महामंत्री वैभव अग्रवाल ने स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी राष्ट्रनिर्माताओं एवं क्रांतिकारियों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि देश की आजादी में कई वीरों ने अपनी कुर्बानियां दी है, यह बात हमें याद रखना चाहिए। हमें आज के दिन यह भी संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश के झंडे को झुकने नहीं देंगे। आज भारत आगे बढ़ रहा है, विकास कर रहा है और इस विकास की गति में सभी लोगों का योगदान है। सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारा देश जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वह ऐसे ही आगे बढ़ता रहे। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक अमित समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।