मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज रूड़की में धूमधाम से मनाया गया 78वाॅ स्वतन्त्रता दिवस, कॉलेज के महानिदेशक डाॅ.योगेश सिंघल ने किया ध्वजारोहण

 

रुड़की । मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज रुड़की में 78वाॅ स्वतन्त्रता दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के महानिदेशक डाॅ.योगेश सिंघल ने ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। लेकिन आपसी फूट के कारण भारत कई टुकडो मे विभाजित हुआ। उसी का फायदा अग्रेजो ने उठाकर हमे लगभग 175 साल गुलाम बनाकर हम पर राज किया। उन्होने बताया कि 1857 मे पहला स्वतन्त्रता संग्राम मेरठ से शुरू हुआ। जिसमे हजारो क्रान्तिकारी शहीद हुऐ। उसके बाद स्वतन्त्रता संग्राम की चिंगारी पूरे देश मे फैल गयी जिसमे हजारो क्रान्तिकारी शहीद हुऐ। 90 वर्षो की लडाई लडने के बाद हमे 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली हमने खुली हवा मे सांस लिया। कालेज के निदेशक अक्षय सिंघल, योग प्रभारी मोहित कुमार शिक्षा शास्त्र की प्रभारी नजमा जी राधे मोहन, किसान नेता जिला सिह ने सभा को संबोधित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share