आईएमएस रुड़की संस्थान ने नए दाखिल हुए विद्यार्थियों के लिए किया इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन, संस्थान की निर्देशिका ने छात्रों को शिक्षा के साथ अनुशासन और परिश्रम को अपनाने के लिए प्रेरित किया
रुड़की । आईएमएस रुड़की संस्थान ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय और इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंधक समिति सदस्य निर्देशिका एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। संस्थान की निर्देशिका डॉ डी. बेबी मोसेज ने सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कोषाध्यक्ष अक्षय प्रताप सिंह ने नवीन विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ-साथ जीवन में निरंतरण सीखने एवं प्रयासरत रहने की सीख दी। कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अनेक रंगारंग एवं संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सभी विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया कार्यक्रम के अंतिम दिवस से सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उनके भविष्य की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।