पुलिस ने किया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा, मामा भांजे की जोड़ी ने रुड़की और कलियर से चोरी किए थे लोडर
रुड़की । पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में मामा-भांजे की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी के तीन वाहन बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो मवेशी चोरी के लिए वाहन चुराया करते थे। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि रुड़की के रामपुर गांव और सुनहरा क्षेत्र से दो लीडर वाहन चोरी हुए थे। जबकि एक कलियर के मेहवड़ कला से तीसरा वाहन चोरी हुआ था। कोतवाली और थाने में तीन मुकदमे पंजीकृत हुए थे। रुड़की सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालती हुई वाहन चोरों तक पहुंची थी। पुलिस ने इरशाद खान पुत्र नवाब खान निवासी निकट कॉलेज निहाल सिंह वाला रोड मांडूके पोस्ट बाघा पुराना थाना निहाल सिंह वाला जिला मोगा पंजाब, शहजाद पुत्र नवाब खान और फरियाद खान पुत्र बरकत अली निवासी गांव खंबा पोस्ट टांडा थाना जिला होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर गोविंद कुमार, उप निरीक्षक आनंद मेहरा, विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार, रघुवीर, लखपत, रणवीर, अजय वीर, भूपेंद्र और राकेश शामिल रहे।