राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुण्डियाकी में बाल शोध मेले का आयोजन
मंगलौर । रा०प्रा०वि० मुण्डियाकी, नारसन हरिद्वार में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घघाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद द्वारा किया गया। उन्होंने बताया गया कि बच्चों के शोध कायों से ज्ञान अर्जित होने के साथ-साथ आत्मविश्वास और समझ विकसित होती है। उन्होने मॉडल की खूब सराहना की। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य शाने करीम सिदद्धकी द्वारा बताया गया कि बच्चों में सीखने की प्रवृति को बढ़ावा मिलता है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा ने सभी का स्वागत कर बाल शोध मेले के उददेश्य की जानकारी दी। कहा कि शिक्षा में दो ही चीजें जरूरी है पहली शिक्षक को अपनी प्रक्रियाओं पर भरोसा हो और बच्चों को पर्याप्त अवसर मुहैया कराएं, दूसरी बच्चों में खुद सीखने की ललक हो। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों के शिक्षण अधिगम सामग्रियों को स्टाल पर प्रदर्शित किया जिसमें पूर्ण सहयोग डीएलएड प्रशिक्षु शिवम शर्मा एवं स०अ० अनुराधा वर्मा का रहा। वहीं छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर बीआरसी सन्दीप कुमार, सीआरसी रणवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, जे०ई० रवि कुमार, सुखवीर सिंह, अभिलाषा, विपिन कुमार, जावेद हुसैन, अश्वनी कुमार अन्त में स०अ० पंकज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन जसदीप जैमिनी द्वारा किया गया।