हरिद्वार से मेयर पद के लिए निवर्तमान भाजपा पार्षद मोनिका सैनी ने की दावेदारी, नगर विधायक और जिलाध्यक्ष को सौंपा आवेदन
हरिद्वार । निवर्तमान भाजपा पार्षद मोनिका सैनी ने मेयर टिकट के लिए भाजपा संगठन के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। मोनिका सैनी ने मेयर टिकट के लिए नगर विधायक मदन कौशिक और भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन सौंपा है। मोनिका सैनी ने कहा कि पार्षद रहने के दौरान उन्होंने क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए। उनके पति समाजसेवी सचिन बेनीवाल भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही जनता के दुख दर्द में सदैव तत्परता के साथ खड़े रहे। मूलरूप से हरिद्वार की निवासी मोनिका सैनी कई दशकों से भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
उनके पति उनके पति सचिन बेनीवाल विधायक मदन कौशिक के बेहद करीबी माने जाते है। विधानसभा चुनावों के दौरान सचिन बेनीवाल सक्रिय भूमिका अदा करते है। मोनिका सैनी ने बताया कि वे संगठन से जुड़ी हैं। भाजपा के सिद्धांतों और विचारधारा को आत्मसात करते हुए उन्होंने अपने वार्ड और हरिद्वार की जनता के हित में कई कार्य किए हैं। पार्टी की बदौलत ही उनको पार्षद बनने का अवसर मिला। जिसके चलते वह अपने वार्ड की जनता की सेवा कर पाई। जनता की सेवा करना ही उनका एक मात्र लक्ष्य रहा है। हरिद्वार की जनता का प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है।
मोनिका सैनी सरल स्वभाव की शिक्षित महिला है। उनके पास राजनैतिक अनुभव होने के साथ ही हरिद्वार के विकास को लेकर दूरदर्शी सोच भी है। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित है। कोविड महामारी के दौरान मोनिका सैनी टैक्सी चालकों, कुलीयों और जरूरतमंदों तक भोजन, दवाइयां, और चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में अग्रणी रही। वही निराश्रित और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए राशन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी उनका बहुत योगदान है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों को कराने में भी उनका अभूतपूर्व योगदान है।