भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने हाल्लूमजरा गांव में किया सड़क का उद्घाटन, कहा-क्षेत्र के विकास के प्रति वे शुरू से हैं प्रतिबद्ध
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने कहा है कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे शुरू से प्रतिबद्ध हैं। उनका लक्ष्य हर गांव और हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। बेहतर सड़क से व्यापार, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच ग्रामीणों तक हो पाएगी। बुधवार को क्षेत्र के हाल्लूमजरा गांव में विधायक ममता राकेश ने सड़क का उद्घाटन किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक ममता राकेश का आभार व्यक्त किया है। सड़क का उद्घाटन करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव और कस्बे को मुख्य सड़क से जोड़ना और गांव में बुनियादी सुविधा सुलभ कराना उनकी प्राथमिकता है। इससे ही समग्र विकास और सशक्त भारत का लक्ष्य हासिल होगा। अभिषेक राकेश ने कहा की हर वर्ग मे काम कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान हसीन प्रधान, मोहसिन प्रधान, डॉक्टर पोलिंग, महावीर, दीपचंद, धीरसिंह, हुकमसिंह प्रधान, धर्मवीर सैनी,अरुण कुमार, अक्षय कुमार, नयीम अंसारी, राजेंद्र सिंह, नाथी कश्यप, मुकेश, रमेश, सलीम, समीम, क़ुर्बान, लोकेश, नरेश, वहीद आदि लोग मौजूद रहे।