जंगपुरा आप विधायक प्रवीण कुमार ने हरिद्वार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की, बोले देवभूमि में इस तरह की घटना से लोगो मे दहशत का माहौल, बेटी तभी बचेगी जब सुरक्षित रहेगी

हरिद्वार । आज आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने हरिद्वार आकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपी की। अब तक गिरफ्तारी न होने पर चिंता व्यक्त कर शीर्ष अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर आक्रोश जाहिर करते हुए अभी तक दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सीबीआई जाँच की मांग की। प्रवीण कुमार ने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना से लोगो मे दहशत का माहौल है बेटी तभी बचेगी जब सुरक्षित रहेगी। विधायक प्रवीण कुमार ने सरकार को नाकाम बताया और कहा कि इस प्रकरण में आवाज उठाने वालों के खिलाफ जितने भी मुकदमे हुए है उन्हें सरकार तुरंत वापस ले। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जिनके पास गृह मंत्रालय का भी दायित्व है उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। आम आदमी पार्टी इस दुख में पीड़ित परिवार के साथ है और पार्टी स्तर पर हरसंभव मदद करती रहेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि यदि पुलिस ने शुरुवात से ही गम्भीरता दिखाई होती तो मुख्य आरोपी मौका ए वारदात से निकल भागने में सफल नही होता।उत्तराखण्ड देवभूमि है करोड़ो श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है ऐसी घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश मिश्रा, नवीन मारिया, हरेन्द्र त्यागी, संजू नारंग, अर्जुन सिंह,यशपाल सिंह चौहान, संजीव कुमार, रणधीर सिंह, ममता सिंह, एडवोकेट सचिन बेदी, एडवोकेट नवीन चंचल, अनिल कुमार, प्रियंका, अजित दुबे, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *