उत्तरांचल वेंडर्स एसोसिएशन ने तहबाजारी के नाम पर शोषण का लगाया आरोप, वेंडिंग जोन के तहत दिए जा रहे स्टॉल को बताया महंगा

रुड़की । उत्तरांचल वेंडर्स एसोसिएशन ने तहबाजारी के नाम पर शोषण का आरोप लगाया। वेंडिंग जोन के तहत दिए जा रहे स्टॉल को भी महंगा बताया। एसोसिएशन ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष धीर सिंह को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पिछले एक माह से नगर में वेंडिंग जोन बनाने के कार्य में तेजी आई है। निगम की ओर से यह अच्छा कदम उठाया गया है। वेंडरों का कहना है कि जोन में लगाने के लिए जो स्टॉल किसी दुकान पर 40 से 50 हजार में तैयार हो सकता है। उसकी कीमत 1.08 लाख मांगी जा रही है। आरोप लगाया कि तहबाजारी के नाम पर शोषण किया जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वेंडर एसोसिएशन की मांगें व्यापार मंडल के प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोपों पर जांच की मांग की जाएगी। इस दौरान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष साजिद मलिक, मुस्तकीम शौकीन, शादाब, दीपक, इरशाद, सचिन, अनिल, सुरेश, शाहनवाज खान, जमशेद, मोहर सिंह, एहसान, मोहम्मद अली, रामकुमार, श्याम, महिपाल, अरशद, आसिफ, शेरू, सीटू दानिश, गौरव, समरजीत, गुलजार,शमशाद, शाहिद, नूर आलम, जिशन, साजिद, शान, सुरेश आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *