आईआईटी रुड़की ने कात्यायिनी पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ की साझेदारी की घोषणा
रुड़की । आईआईटी ने कात्यायिनी पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग पैकेजिंग के माध्यम से खाद्य हानि और अपशिष्ट रोकथाम की रणनीतियों पर ध्यान केन्द्रित करने और उन्नत पैकेजिंग अनुसंधान प्रयोगशाला के विकास के लिए भी होगा। आईआईटी दो प्रमुख कंपनियों गुजरात में शाह पेपर मिल्स और पंजाब के मुक्तसर में सैटिया पेपर मिल्स के साथ पहले ही एमओयू साइन कर चुका है।आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने कहा कि आईआईटी आरडीएफ की भूमिका, संस्थान एवं उसके लाभार्थियों के बीच की खाई को पाटकर संस्थान की उत्कृष्टता की खोज को सुविधाजनक बनाना है।