ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का लक्ष्य: रोहिताश सैनी, डाडा पट्टी गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन

भगवानपुर । ग्राम पंचायत में डाडा पट्टी में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रोहिताश सैनी और गांव के संभ्रांत लोगों ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रोहिताश सैनी ने कहा कि ग्राम पंचायत डाडा पट्टी को आर्दश पंचायत बनाने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों का विकास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। गरीबों को आवास आवंटन करने का कार्य और तेज किया जाएगा। इस मौके पर ऋषि प्रकाश, चमन लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सैनी, विश्वास सैनी, पवन कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।