शिमला में आईआईटी रुड़की के अंकित अग्रवाल को मिला आईईआई यंग इंजीनियर्स अवार्ड
रुड़की । पर्यावरण अभियांत्रिकी शास्त्र में प्रतिष्ठित ‘आईईआई यंग इंजीनियर्स अवार्ड 2023-24’ – पर्यावरण इंजीनियरों के 37वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की के जल विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अंकित अग्रवाल को प्रदान किया गया। यह सम्मेलन 26 अक्टूबर, 2023 को हिमाचल प्रदेश की सुरम्य राजधानी शिमला में आयोजित किया गया।
यह पुरस्कार, जिसमें एक प्रतिष्ठित पट्टिका एवं प्रमाणपत्र शामिल है, प्रोफेसर अंकित अग्रवाल को पर्यावरण अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के सम्मान में प्रदान किया गया। यह सम्मान महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में उनके नवीन अनुसंधान, उल्लेखनीय समर्पण एवं नेतृत्व को उजागर करता है।
‘आईईआई यंग इंजीनियर्स अवॉर्ड’ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा युवा एवं असाधारण इंजीनियरों को दी जाने वाली एक महत्वपूर्ण मान्यता है, जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह पुरस्कार उन उत्कृष्ट व्यावसायिकों को सम्मानित करता है जिनमें इंजीनियरिंग के भविष्य को आकार देने की क्षमता है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, प्रोफेसर अंकित अग्रवाल की उपलब्धियों एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के प्रति उनके समर्पण पर संस्थान को बहुत गर्व है। उनके शोध एवं योगदान ने न केवल शैक्षणिक समुदाय की समझ को बढ़ाया है बल्कि पर्यावरण संरक्षण व सतत पद्धतियों पर भी पर्याप्त प्रभाव डाला है।
उन्होंने आगे कहा: नवाचार, स्थिरता व महत्वपूर्ण पर्यावरणीय विषयों को संबोधित करने के लिए प्रोफेसर अंकित अग्रवाल की प्रतिबद्धता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के मूल मूल्यों का उदाहरण है, व उनकी उपलब्धियां शैक्षणिक एवं अभियांत्रिकी समुदाय को प्रेरित करती रहती हैं।