बाबा साहब ने दलित समाज के उत्थान व पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का जो अविस्मरणीय कार्य किया उसके लिए पूरा देश उनके सामने नतमस्तक: प्रदीप चौहान, करौंदी गांव में केक काटकर मनाया गया बाबा साहब का जन्म दिवस
भगवानपुर । क्षेत्र स्थित करौंदी गांव में संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलित समाज के उत्थान व पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का जो अविस्मरणीय कार्य किया उसके लिए पूरा देश उनके सामने नतमस्तक है। अंबेडकर सिर्फ दलित वर्ग के लिए नहीं बल्कि महिलाओं व श्रमिकों के अधिकारों के लिए भी लड़े। वह चाहते थे कि महिलाओं को समाज में बराबरी का हक मिले। वे कहते थे कि मैं किसी समाज की प्रगति का आकलन यह देखकर करूंगा कि वहां की महिलाओं की स्थिति कैसी है। इस मौके पर तरुण चौहान, राहुल चौहान, रघुवीर सिंह, सोनू कुमार,प्रीतम सिंह, बलराम, छोटू आदि मौजूद रहे।