भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर: शयामवीर सैनी, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के चौधरी चरण सिंह सभागार में प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष का किया गया स्वागत

मंगलौर । आज लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के चौधरी चरण सिंह सभागार में प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्यामवीर सैनी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है तथा समितियों को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए और उनकी आय बढाई जा सके, उस पर भी कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गन्ना मूल्य घोषित हो जाएगा तथा प्रयास किया जाएगा कि प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक गन्ना मूल्य दिया जाए, उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाने का कार्य गतिमान है तथा जो बजट की कमी है उसे भी शीघ्र बढ़ाया जाएगा इस संबंध में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से वार्ता की जा चुकी है, उन्होंने इस समिति को प्रदेश में सबसे अच्छा कार्य करने पर समिति प्रबंधन को बधाई दी, समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने समिति की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया,उन्होंने कहा कि यह समिति राज्य की ऐसी पहली समिति बन चुकी है जिसने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 का संतुलन पत्र बनाकर ऑडिट का कार्य भी पूर्ण कर लिया है तथा सामान्य निकाय की बैठक भी कर ली गयी है, जिसके लिए गन्ना आयुक्त उत्तराखंड द्वारा समिति को प्रशस्ति पत्र दिया जा चुका है, इस अवसर पर गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष बृजपाल सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक बीरेंद्र चौधरी, संचालक सईद अहमद, राजदीप सिंह, अनिल कुमार, ओमपाल सिंह, इजहारुल हसन, अमीचंद, अंकित कपूर, रेलवे बोर्ड के सदस्य संजय चौधरी, बिट्टू चेयरमैन, मांगेराम सिरोही, अनुज आमखेड़ी, सूर्यकान्त सैनी, राजेन्द्र सिंह, टोनी, सतेन्द्र शर्मा, राजकुमार, विमलेश कुमार, कुलदीप शर्मा, लखविंद्र, नकुल, उज्जवल, पृथ्वीराज चौहान, विजय कुमार, मामराज, जीतेन्द्र शर्मा दिनेश सकलानी, विस्तारक अखिलेश डबराल, मण्डल अध्यक्ष विकास मित्तल, जग सिंह, उत्तम चीनी मिल से सत्येंद्र सहरावत, समस्त गन्ना पर्यवेक्षक, समिति के समस्त कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share