भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने नगर पंचायत पर लगाए आरोप, सेल्फ असेसमेंट की सुविधा के लिए प्रशासक से किया अनुरोध, हरिद्वार सांसद को भी कराया अवगत

 

भगवानपुर । भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत भगवानपुर ने छोटे-छोटे मकानों में रह रहे लोगों को भी हाउस टैक्स के नोटिस भेजे जा हैं। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के तहत गरीब लोगों के लिए मकान बनाकर दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर नगर पंचायत भगवानपुर गरीबों को भारी भरकम हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए नोटिस भेज रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में हरिद्वार सांसद डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक को अवगत कराया गया व कर्मचारियों की शिकायत भी की। कहा नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सिफारिशों लोगों के टैक्स को छूट किया जा रहा जिसकी कोई सिफारिश नहीं है उनको हाउस टैक्स की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासक को पत्र लिखकर उनसे यह अनुरोध करेंगे कि नगर पंचायत में सेल्फ असेसमेंट की सुविधा लागू की जाए। उन्होंने कहा कि नगरवासी स्वयं बताएंगे कि मेरा कितना एरिया है उसमें कितने रूम में उसे आधार पर हाउस टैक्स निर्धारित होगा। जल्द ही में हाउस टैक्स को लेकर आम लोगों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए सांसद जी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *