हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा ने मनाई हरियाली तीज, रविन्द्र राठौर बनीं तीज क्वीन

हरिद्वार ।   भाजपा प्रदेश मंत्री रीता चमोली के नेतृत्व में कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयमें तीज महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं, अध्यापिकाओं ,अभिवावकों, संग़ठन की बहनों ने मेहदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सावन गीत प्रतियोगिता , म्यूजिकल चेयर, तीन क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना शर्मा ने बताया कि हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है। वरिष्ठ भाजपा नेत्री रविन्द्र राठौर ने बताया कि आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वरिष्ठ नेत्री मंजू नोटियाल ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया और बताया कि चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं लोक गीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं। विवाहित युवतियों के प्रथम सावन में मायके आकर इस हरियाली तीज में सम्मिलित होने की परम्परा है। निर्णायक मंडल की सहमति से तीजक्वीन प्रतियोगिता में रविन्द्र राठौर को तीज क्वीन चुना गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि शर्मा और द्वितीय स्थान कोमल को मिला मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मेहंदी वाला रिजल्ट में प्रथम स्थान ( पूनम) द्वितीय स्थान (शशि ) तृतीय स्थान (सृष्टि) को प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन मोनिका मौर्या ने किया। मंजू नौटियाल, सेमी, रेनू, अमृता, निशा, ज्योति, लखविंदर, कोमल, ममता, आराधना, इंदु, शिखा -1 मधु, पूजा, शिखा-2, दीक्षा, राही आदि अध्यापकों ने मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share