प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी के आदर्शों पर चलकर देश में उनके सपनों में भर रहे रंग, रुड़की में भाजपाइयों ने छत्रपति शिवाजी की मनाई जन्मतिथि
रुड़की । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य व साहस वह हिंदू साम्राज्य संस्थापक शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर फूल मालाऐ चढ़ाई गई। भाजपा नेता नवीन जैन द्वारा कहा गया कि जिस समय पूरा देश मुगल शासक औरंगजेब के कुशासन से त्रस्त था हिंदू धर्म के साथ उनकी संस्कृति के अस्तित्व पर संकट था तब बैसला वश में जन्मे शिवाजी ने औररगजेब का अभिमान चुर कर हिंदू धर्म की रक्षा की ओर छत्रपति की उपाधि धारण की। मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर द्वारा बताया गया कि शिवाजी की स्वराज की लड़ाई आज भी जारी है स्वराज की स्थापना करके शिवाजी ने दुनिया को संदेश दिया था कि कोई भी भारत पर अत्याचार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का यह विचार 1857 तक प्रसांगिक था उनके बाद इस विचारधारा को बाद में छत्रपति संभाजी छत्रपति राजाराम छत्रपति शाहू बाद में 1713 से 1818 तक पेशवाओ ने आगे बढ़ाया शिवाजी द्वारा शुरू की गई स्वराज की लड़ाई आज भी जारी है और कहा गया की मराठा योद्धा के बाद से जारी जीर्णोद्वार कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है छत्रपति शिवाजी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा अत्याचार के खिलाफ विद्रोह था उनका साहस सुशासन और जोर हमें प्रेरित करता है 1630 में जन्मे शिवाजी ओर उनकी वीरता सैन्य प्रतिभा और नेतृत्व के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष अमित प्रजापति अनुज त्यागी मनीष प्रकाश अवनीश त्यागी,सुबोध शर्मा,अनुराग त्यागी अजय कुमार दिनेश पासवान अमूल अग्रवाल सीमा चौधरी अंजू शर्मा सुनील शर्मा नवनीत त्यागी रवि कुमार सोनू कश्यप,सचिन गोंड़वाल, अनुज आत्रेय आदि लोग उपस्थित थे ।