हरिद्वार । मन की बात कार्यक्रम के 102 वें संस्करण को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ नवोदय नगर में बूथ नं.186 पर सुना।
इस दौरान सतपाल महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जन भागीदारी, सेवा भाव से होने वाले समाजिक कार्यों का उल्लेख किया है। उधर हरिद्वार शहर के इंडस्ट्रियल एरिया इंदिरा बस्ती में बूथ नंबर 57 पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 102वें संस्करण को सुना। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक दिनेश पांडे ने कहा कि मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता उत्पन्न करने के साथ लोगों को देश के विकास में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा मोर्चा प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट सिंह ने की। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा नेता इष्टदेव सोनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव भारद्वाज, रवि कश्यप, मुकेश कुमार, मोनू झा, प्रवीण झा, राहुल राणा, मिलन त्यागी, बृजेश भदौरिया, सुमित, मुकेश सोनी, सूरज, कपिल, कुणाल, सुनीता, धर्मपाल, जीतू, सोनी, संतोष, पूरन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply