हरिद्वार । वन्यक्षेत्र में विषाक्त फली खाने से 03 बच्चों की असमय मृत्यु होने को भावनात्मक रूप से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा मातहतों को संबंधित क्षेत्र में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए रह रहे वनवासी गुर्जरों को जागरूक करने व स्थानीय निवासियों के सहयोग से पनवाड़ के पौधों के नष्टीकरण के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के क्रम में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने सीओ बुग्गावाला राकेश रावत के नेतृत्व में पीड़िता परिवारों से मिलने पुनः उनके डेरों पर गये जहां पर अलग-अलग 06 डेरों में रहने वाले वन गुज्जरों से वार्ता कर उन्हें पनवाड़ के पौधो का समूल नष्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पनवाड़ के पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया गया। सभी वन गुज्जरों को कभी भी असमय कोई दिक्कत या परेशानी होने सम्बन्धित थानाध्यक्ष को तत्काल सूचित करने के लिए कहा गया।
Leave a Reply