रुड़की: आदर्श नगर निवासी समेत पांच पर मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने ये मुकदमा न्यायालय रुड़की के आदेश पर दर्ज किया
रुड़की । आदर्श नगर निवासी शोभित गौतम और उनके पांच अन्य सहयोगियों पर मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने ये मुकदमा न्यायालय रुड़की के आदेश पर दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर निवासी राखी प्रधान पत्नी उमेश प्रधान ने न्यायालय को शिकायत में अवगत कराया की आदर्श नगर निवासी शोभित गौतम ने अपने साथियों नितिन गौतम, फूल सिंह, अरविंद शर्मा, ओमसन्त व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उनके व उनके पति उमेश प्रधान व पुत्र पर लाठी डंडों से हमला किया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने जब मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो वह कोर्ट की शरण में पहुंचे। उन्होंने कोर्ट को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया। बताया कि उनके पति उमेश प्रधान पर शोभित गौतम व उसके साथियों ने आदर्श नगर में उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया जब वे बाजार से सब्जी लेने जा रहे थे। इसकी सूचना उनके पुत्र द्वारा उन्हें मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची। जहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें भी की। पीड़ित परिवार ने जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी मांग की है। इधर, सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।