डॉ भीमराव अंबेडकर एक उच्च कोटि के विद्वान, लेखक एवं सामाजिक नेतृत्व करते थे: ममता राकेश, भगवानपुर में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

 

भगवानपुर । क्षेत्र स्थित छापपुर शेर अफगानपुर, मंडावर, अकबरपुर कालसो, बढेडी, सिकन्दरपुर भैंसवाल,डाडली, महेश्वरी, भलस्वागाज, बिन्डू, मोलना, खेलपुर में संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी विरेन्द्र रावत जी व विधायक ममता राकेश ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक उच्च कोटि के विद्वान, लेखक एवं सामाजिक नेतृत्व करते थे। जिनके जीवन से हमें सदैव प्रेरणा लेकर समाज में आगे बढ़ाने की सीख लेनी चाहिए। कहा की अंबेडकर अपनी जाति के पहले व्‍यक्‍त‍ि थे जिसने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और वकील बनने के लिए इंग्लैंड गए। उन्होंने दलितों को अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। दलितों से अलग-अलग तरह की सरकारी नौकरी करने को कहा ताकि वे जाति व्यवस्था से बाहर निकल पाएं। दलितों के मंदिर में प्रवेश के लिए जो कई प्रयास किए जा रहे थे, उनका अंबेडकर ने नेतृत्व किया। उन्हें ऐसे धर्म की तलाश थी जो सबको समान निगाह से देखे। जीवन में आगे चल कर उन्होंने धर्म परिवर्तन करके बौद्ध धर्म को अपनाया। उनका मानना था कि दलितों को जाति प्रथा के
खिलाफ अवश्य लड़ना चाहिए और ऐसा समाज बनाने की तरफ काम करना चाहिए जिसमें सबकी इज्जत हो, न कि कुछ ही लोगों की। इस दौरान सभी गांव के समस्त गांव वाले साथ रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *