अधर्म के सामने नहीं झुके साहिबजादे, आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में वीर बाल दिवस का आयोजन
भगवानपुर । कस्बे स्थित आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में वीर बाल दिवस का आयोजन किया। इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह साहिब जादे, बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह की शहादत को नमन किया। मुख्य वक्ता विवेक चौधरी ने वीर बाल दिवस की महत्ता तथा चारों शहीद बाल वीरों के जीवन तथा उनके शौर्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि हमें भी अपने धर्म समाज और अत्याचार के खिलाफ इस वीर बालकों के समान डटकर सामना करना चाहिए।
भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चार-चार पुत्र देश और धर्म की रक्षा करते हुए बलिदान कर दिए। जब गुरु गोविंद सिंह जी से पूछा गया कि आपके चार पुत्र शहीद हुए, उस समय उनके मुख से यही निकला था कि चार हुए तो क्या हुआ, जीवित हुए हजार। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार प्रधान, प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, नवीन शरण, अशोक सैनी, ऋषिपाल, राजेश, नीतू आशु शर्मा आदि मौजूद रहे।