Advertisement

नागरिकों को आवागमन में होगी सहूलियत, पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने समतलीकरण कार्य प्रारंभ कराया

हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी में लम्बे समय से क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए नए पुल से रानीपुर रपटें तक समतलीकरण कार्य प्रारंभ कराया और निरिक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का आभार व्यक्त किया। राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए यह कार्य प्रारंभ कराया गया है इस कार्य से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा मिलेगी, आस-पास साफ सफाई रहेगी और आवागमन के लिए क्षेत्रवासियों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा । उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है और क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य है उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराया जा रहा है। क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य के कार्य गतिमान है और जो रह गय है उन्हें भी शीघ्र शुरू कराया जाएगा। टिहरी विस्थापित कॉलोनी में भी अनेक सड़कों का कार्य पूरा हो चुका है कई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है जो शेष रह गयी हैं वह भी आने वाले दिनों में पूरी हो जाएगी।इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, रितेश गौड़,मधु शर्मा, साधना राघव, सुनीता, स्वाती, माधुरी, एस पी बोटियाल, सुरेश, मनीष मलिक, हरीश राजपूत, सतेन्द्र पंवार, एम पी यादव, अखिलेश व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *