रुड़की । पति और पत्नी में चल रहे मुकदमे में तारीख पर आए जीजा और साले के बीच तहसील परिसर में पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों में मारपीट होने लगी। वकीलों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीजा और साले को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अप्रैल 2019 में सुल्तानपुर के शराफत की बेटी शबाना का निकाह सहारनपुर में बकारका के युवक से हुआ था। आरोप है कि युवक ने एक शादी पहले से कर रखी थी। पहली पत्नी को सहारनपुर में किराये के मकान में रखा था। शबाना को पता चलने पर तकरार हुई, तो पति उसे सुल्तानपुर मायके में छोड़ गया। शबाना ने लक्सर परिवार न्यायालय में मुकदमा किया। अगस्त 2022 में कोर्ट ने सुलह कराकर शबाना को पति संग भेज दिया। वहां जाते ही दोनों में फिर विवाद हो गया। सितंबर में शबाना फिर मायके लौट आई, और दोबारा कोर्ट की शरण ली। बुधवार को शबाना अपने भाई के साथ मुकदमे की तारीख पर आई थी। उसका पति भी कोर्ट आया था। तहसील परिसर में किसी बात को लेकर जीजा साले में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। वकील ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे जीजा साले को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत का कहना है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply