मुख्यमंत्री से मिलकर हल कराएंगे सफाई कर्मचारियों की समस्याएं: सुशील राठी
रुड़की / मंगलौर । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की मंगलौर शाखा के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील राठी को उनके मंगलौर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सुशील राठी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सफाई कर्मचारी विषम परिस्थितियों में सफाई का कार्य करते हैं तथा कोरोना के समय में भी उनके द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया गया। इसके बावजूद भी उनसे ठेकेदारों के माध्यम से कार्य कराकर बहुत कम पैसा दिया जा रहा है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए एवं सफाईकर्मियों को स्थाई नियुक्ति दी जाए तथा ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए। क्योंकि महंगाई के इस दौर में एवं अपनी जान जोखिम में डालकर कम पैसों में कार्य करना संभव नहीं है। ज्ञापन लेकर सुशील राठी ने सभी सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर सफाई कर्मचारियों की मांगों को उनके समक्ष रखकर शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का देश के विकास में विशेष योगदान है तथा यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर मंगलौर शाखा के अध्यक्ष सोरन सिंह, उपाध्यक्ष जमशेद, सचिव लाखन, कोषाध्यक्ष अरविंद वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी सुरेश डोगरा, सचिन, सन्नो, अंजू, कविता, सुमन, नितिन, कालीचरण, गौतम, सतीश, कुलदीप, शेखर, यशपाल आदि समेत सैकड़ों सफाईकर्मी उपस्थित रहे।