रुड़की । कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिविल अस्पताल की महिता डॉक्टर, मंगलौर कोतवाल समेत 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके संपर्क में आने वालों की स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच कर रहा है।रुड़की और आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले दिन दिन में यही यह आंकड़ा पचास के पार चला गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में रुड़की व नारसन क्षेत्र में 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें रुड़की में 24 और नारसन क्षेत्र में दो मरीज हैं। सिविल अस्पताल रुड़की की एक महिला डॉक्टर, एक कर्मी समेत चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इंस्पेक्टर मंगलौर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनको मामूली जुकाम के अलावा कोई अन्य लक्षण नहीं हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डोगरा लाइन के दो, आइआइटी रुड़की से दो, सोलानीपुरम, गणेशपुर, सिविल लाइंस, रामनगर, आवास विकास आदि क्षेत्रों में भी संक्रमित मिले हैं।
Leave a Reply